टीआरपी डेस्क। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और महासचिव प्रियंका गांधी वाद्रा ने उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को यूथ मेनिफेस्टो जारी किया। दोनों नेताओं ने ‘भर्ती विधान: युवा घोषणापत्र’ जारी करने के साथ ही यह भी कहा कि इसे राज्य के युवाओं से बातचीत करके तैयार किया है।

प्राथमिक विद्यालयों में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती
प्रियंका गांधी ने कहा है कि प्राथमिक विद्यालयों में डेढ़ लाख शिक्षकों की भर्ती की जाएगी। डॉक्टरों के 6000 खाली पदों को भारी जाएगा। 20000 आंगनाबाड़ी कार्यकर्ताओं को भरा जाएगा। उन्होंने कहा कि संस्कृत के शिक्षक, उर्दू के शिक्षक, आशा आदि में खाली सभी पदों को भरा जाएगा। सभी परीक्षाओं के फॉर्म के लिए शुल्क माफ होंगे और बस, ट्रेन यात्रा फ्री होगी।
- उन्होंने कहा कि अच्छी शिक्षा जरूरी होती है। शिक्षा का बजट कम हुआ है, उसे बढ़ाएंगे।
- विश्विद्यालय में फ्री wifi upgradation होगा। प्लेसमेंट सेल होगा।
- साथ ही कॉलेजों में चुनाव होंगे। छात्रावासों को बेहतर किया जाएगा।
- रोजगार के नए अवसर उपलब्ध कराए जाएंगे।
- नशा छोड़वाने के लिए परामर्श कैंप लगेंगे।
- हर साल यूथ फेस्टिवल लगेगा।
- लोकल संस्कृतिक को प्रोत्साहन दिया जाएगा।
- खेलो के लिए अकादमी खोला जाएगा।
- जोन में कुशलता के आधार पर अकादमी बनेंगे।
- प्रयास ये है कि प्रचार में भी और भविष्य में नकारात्मक नहीं, बल्कि सकारात्मक बातें करें।
यूपी से होगी नए विजन की शुरूआत
वहीं राहुल गांधी ने कहा कि हमारा मानना है कि भारत को नए विजन की जरूरत है। बीजेपी ने 2014 में जो दिया वो धराशायी हो गया है। बीजेपी वाले भी मानते हैं कि विजन फेल हो गया है। यूपी से नए विजन की शुरूआत होगी। युवाओं को अच्छे से पता है कि 25 सालो में क्या हुआ है। यूपी पहले सबसे ज्यादा जॉब देता था। ब्रिटिश को खड़ने की शुरुआत वहां से हुई।
परीक्षार्थियों के लिए बस, रेल यात्रा मुफ्त होगी। जॉब कैलेंडर बनाया जाएगा। पेपर, ज्वाइनिंग की तारीख तय होगी। 30 साल से कम उम्र के उद्यमियों को प्राथमिकता दी जाएगी। सभी प्रतियोगी परीक्षाओं के शुल्क माफ करेंगे।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…