टीआरपी डेस्क। दिल्ली-एनसीआर में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। राजधानी के अधिकतर इलाकों में आधी रात से बारिश का सिलसिला जारी है। शीतलहरी के बाद अब बारिश ने ठंड बढ़ा दी है। राष्ट्रीय राजधानी में आज सुबह बारिश के साथ हुई है। बारिश की बूंदों से तापमान में गिरावट आने के साथ ठिठुरन बढ़ गई है। इस बीच मौसम विभाग (IMD) ने राजधानी और आस-पास के इलाकों में दिनभर रुक-रुककर बारिश होते रहने का अनुमान जताया है। इसके साथ ही राजधानी रायपुर में भी ठंड बढ़ने की संभावना बानी हुई हैं।

दिल्ली के हल्की बारिश के बीच न्यूनतम तापमान 11.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया जो इस मौसम के औसत तापमान से चार डिग्री अधिक है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) के मुताबिक, दिल्ली में 22 जनवरी तक 68 मिमी बारिश हो चुकी है, जो 1995 के बाद से सर्वाधिक है, 1995 में 69.8 मिमी बारिश हुई थी। सफदरजंग वेधशाला में आज सुबह आठ बजे तक पांच मिमी बारिश दर्ज की गई है।
मौसम विभाग (IMD) के ताजा अपडेट के अनुसार, दिल्ली-एनसीआर के कई इलाकों में बूंदाबांदी और कुछ जगहों पर हल्की से मध्यम तीव्रता की बौछारें पड़ेंगी। दिल्ली में हल्की से मध्यम बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी है। ऐसे में सर्द हवाओं के बीच होने वाली इस बारिश से ठंड और ठिठुरन बढ़ने की संभावना है।
भारतीय मौसम विभाग (http://India Meteorological Department) की ओर से ट्वीट के जरिए दी गई जानकारी के अनुसार, दिल्ली, गाजियाबाद, इंद्रापुरम, नोएडा, दादरी, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, मनेसर और वल्लभगढ़ में बारिश का सिलसिला जारी रहेगा।
IMD के मुताबिक, देश के उत्तर पश्चिम और मध्य भारत के कुछ हिस्सों में आज यानी 22 जनवरी को बारिश होने की संभावना है. वहीं, जम्मू-कश्मीर और उत्तराखंड समेत देश के अन्य पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी भी देखने को मिल सकती है. आईएमडी के मुताबिक पश्चिमी विक्षोभ यानी वेस्टर्न डिस्टर्बेंसके कारण आसमान में बादल छाए रहेंगे और हल्की बारिश की संभावना है।
विभाग के अनुसार आज (शनिवार) यानी 22 जनवरी को अधिकतम तापमान 16 जबकि न्यूनतम तापमान 11 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने का पूर्वानुमान है। IMD के मुताबिक, अगले 2-3 दिन में बारिश थमने के बाद तापमान में तेजी से गिरावट दर्ज की जाएगी और पारा लुढ़ककर 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है।वहीं, उत्तर भारत के राज्यों में अगले 2-3 दिन कोहरे में कमी आएगी। मौसम विभाग के अनुसार पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली और यूपी में आज और कल तेज हवाएं चलेंगी।
सिस्टम ऑफ एयर क्वालिटी एंड वेदर फॉरकास्टिंग एंड रिसर्च के अनुसार, दिल्ली का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) बहुत खराब श्रेणी में है। हालांकि, अनुमान लगाया जा रहा है। कि अब प्रदूषण के स्तर में कमी आ सकती है। दिल्ली में औसतन वायु गुणवत्ता सूचकांक यानी एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 342 दर्ज किया गया है, जो बहुत खराब श्रेणी से मामूली सुधार के साथ खराब स्तर में आ सकता है।
बता दें कि एक्यूआई को शून्य और 50 के बीच ‘अच्छा’, 51 और 100 के बीच ‘संतोषजनक’, 101 और 200 के बीच ‘मध्यम’, 201 और 300 के बीच ‘खराब’, 301 और 400 के बीच ‘बहुत खराब’ और 401 और 500 के बीच ‘गंभीर’ श्रेणी में माना जाता है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…