बड़ी खबर : 2 दिनों में मिले 400 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, अब से 10 घंटे तक लगेगा नाईट कर्फ्यू
बड़ी खबर : 2 दिनों में मिले 400 से ज्यादा कोरोना पॉजिटिव, अब से 10 घंटे तक लगेगा नाईट कर्फ्यू

बस्तर। प्रदेश के बस्तर जिले में कोरोना के मामले लगातार बढ़ाते जा रहे है। बस्तर में पिछले दो दिनों में 400 से ज्यादा कोरोना संक्रमित पाए गए है। बस्तर संभाग में कोरोना के बढ़ते ग्राफ ने जिला प्रशासन की चिंताएं बढ़ा दी है।

मिली जानकारी के अनुसार, 400 संक्रमितों में से 70 की एंटीजन रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। 48 घंटो में 400 से ज्यादा मरीज मिलने के बाद से जिला प्रशासन अब सख्ती बरतते हुए नाईट कर्फ्यू बढ़ाने का ऐलान किया जा रहा है। बता दें कि, बस्तर में अब से नाईट कर्फ्यू 10 घंटे का रहेगा।

दरअसल, जिला प्रशासन की चिंता इसलिए भी बढ़ी है क्योंकि तीसरी लहर में जिले के 4 लोगो की मौत कोरोना से हो चुकी है। जिसे देखते हुए प्रशासन द्वारा कोरोना के ज्यादा-से-ज्यादा जांच किये जा रहे है। बता दें कि, जांच में लगभग हर तीसरे व्यक्ति की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ रही है। इसके साथ ही बढ़ते मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला प्रशासन ने पूरे जिले में 20 से भी अधिक स्थानों को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर