टीआरपी डेस्क। राहुल गांधी के करीबी और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह का कांग्रेस से इस्तीफा दे दिया है। कांग्रेस के दिग्गज और पूर्व केंद्रीय मंत्री आरपीएन सिंह जल्द ही बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। उत्तर प्रदेश में कांग्रेस के लिए चुनाव से पहले यह बड़ा झटका होगा।कांग्रेस ने आरपीएन सिंह को सोमवार को ही अपना स्टार प्रचारक बनाया है।

सूत्रों ने कहा कि भाजपा पडरौना निर्वाचन क्षेत्र से स्वामी प्रसाद मौर्य के खिलाफ आरपीएन सिंह को मैदान में उतारने की तैयारी कर रही है। हालांकि अभी तक आरपीएन सिंह की ओर से आधिकारिक तौर पर कुछ भी सामने नहीं आया है।
आरपीएन सिंह ने इसके साथ ही ट्वीट कर कहा, ‘आज जब पूरा राष्ट्र गणतंत दिवस का उत्सव मना रहा है, मैं अपने राजनीतिक जीवन में नया अध्याय आरंभ कर रहा हूं. जय हिंद’
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…