कोरोना नए मामले

टीआरपी डेस्क। देश में कोरोना वायरस के नए मामलों में कुछ गिरावट दर्ज की गई है। पिछले 24 घंटे में देश में कोरोना वायरस के ढाई लाख से ज्यादा मरीज मिले हैं। हालांकि कोरोना से मौत का आंकड़ा अभी भी चिंता का विषय बना हुआ है।

फिलहाल देश में कोविड संक्रमण दर 15.2 फीसदी पर है। वहीं देश में कोरोना एक्टिव केस 22 लाख से ज्यादा हैं। आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को देश में कोरोना के 3.06 लाख केस सामने आए थे। वहीं आज मंगलवार को 50,190 कम कोरोना केस सामने आए हैं।

भारत में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस के 2,55,874 नए मामले आए, वहीं 2,67,753 रिकवरी हुईं और 614 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। देश में अबतक 4,90,462 लोगों की कोरोना से मौत हुई है। वहीं 3,70,71,898 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में अभी कोरोना के 22,36,842 (एक्टिव केस) मरीज हैं।

अगर देश में कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो पिछले 24 घंटे में 16,49,108 कोरोना टेस्ट हुए। अबतक देश में 71.88 करोड़ कोरोना टेस्ट हो चुके हैं। वहीं अबतक देश में 162.92 करोड़ कोविड टीके लगाए जा चुके हैं।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर