CG Board Exam 2022 : 10वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए दो असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य
CG Board Exam 2022 : 10वीं और 12वीं के छात्रों को परीक्षा में बैठने के लिए दो असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य

रायपुर। कोरोना काल में 10वीं और 12वीं की आयोजित होने वाली परीक्षा से पहले छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आज एक आदेश जारी किया है। आदेशानुसार बोर्ड परीक्षा में बैठने के लिए दो असाइनमेंट जमा करना अनिवार्य किया गया है।

बता दें कि 10वीं और 12वीं बोर्ड के छात्रों को कुल 6 असाइनमेंट दिये गए हैं. दरअसल दो असाइनमेंट पूरा कर जमा करने वाले छात्रों को ही 2 मार्च से शुरू हो रही परीक्षा में बैठने की अनुमति होगी।

वहीं इस बार भी सिलेबस में 30 प्रतिशत की कटौती के साथ परीक्षा ली जाएगी. माध्यमिक शिक्षा मंडल ने इस साल प्रदेश में बोर्ड परीक्षाएं ऑफलाइन लेने का फैसला लिया है और टाइम टेबल भी दिसंबर में ही जारी कर दिये हैं। अगर कोरोना संक्रमण की दर कम होती है और हालात ठीक रहते हैं तब परीक्षा ऑफलाइन ही ली जाएगी।

लेकिन संक्रमण के मद्देज़र माशिमं ने छात्रों से असाइनमेंट जमा करना जरूरी कर दिया है। हांलाकि इस बार मुख्य परीक्षा में असाइनमेंट के अंक जुड़ेंगे या नहीं इस पर कोई फैसला नहीं लिया गया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net