CG Accident : बारातियों से भरी बस पलटी, 12 घायल
CG Accident : बारातियों से भरी बस पलटी, 12 घायल

महासमुंद। छत्तीसगढ़ के महासमुंद जिले से एक बड़ी सड़क दुर्घटना की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार, नेशनल हाईवे-53 में ढांक टोल प्लाजा के पास बारातियों से भरी बस अचानक पलट गई। हादसे में कई लोग घायल हुए है।

इस हादसे में बस में सवार बारातियों को मामूली चोंटे आई है। फिलहाल किसी की मृत्यु की खबर संकने नहीं आ रही है। बताया जा रहा है कि NH-53 में बस का टायर फटने बस अनियंत्रित हो गई और पलट गई।

पुलिस से मिली सूचना के मुताबिक महाराजा ट्रेवल्स की बस बरगढ़ से रायपुर जा रही थी। इस दौरान NH-53 में ढांक टोल प्लाजा के पास बस का टायर फटने से पलट गई। 12 लोगों को चोट आई है। जिन्हें तत्काल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर