E -bike launch : सिंगल चार्ज में लंबा सफर तय करने आप भी हो जाए तैयार, Fiido ने लॉन्च की ई-बाइक, जानिए खासियत और कीमत
E -bike launch : सिंगल चार्ज में लंबा सफर तय करने आप भी हो जाए तैयार, Fiido ने लॉन्च की ई-बाइक, जानिए खासियत और कीमत

टीआरपी डेस्क। Fiido ने अपनी लेटेस्ट इलेक्ट्रिक बाइक Fiido T1 को लॉन्च किया है। यह एक इलेक्ट्रिक कार्गो बाइक है जो दिखने में बिल्कुल RadRunner बाइक जैसी है। इस बाइक की स्पीड 50 किलोमीटर प्रति घंटा है। पैडल के जरिए इसे बढ़ाया भी जा सकता है। बाइक में 7 स्पीड ड्राइवट्रेन दी गई है। साथ ही यह एक कम्फर्टेबल राइड के लिए फ्रंट सस्पेंशन के साथ आती है। ई-बाइक की बड़ी बैटरी की बदौलत यह 150 किलोमीटर की रेंज तक जा सकती है।

Fiido T1 Price

Fiido की तरफ से लेटेस्ट लॉन्च Fiido T1 इलेक्ट्रिक कार्गो बाइक का प्राइस $1,599 (लगभग 1 लाख 20 हजार रुपये) है। यह देखने में Rad powerbikes की ओर से लॉन्च की गई RadRunner बाइक जैसी है लेकिन उससे महंगी कीमत में आती है। कंपनी ने इसे ब्लैक और मिलिट्री ग्रीन कलर कॉम्बिनेशन में उतारा है जो कि रैडरनर से मिलता है।

Fiido T1 Features

Fiido T1 के फीचर्स की बात करें तो इस ई-बाइक में 20 इंच के व्हील्स का इस्तेमाल किया गया है। बाइक की स्पीड कंपनी की ओर से 50 किमी प्रति घंटा बताई गई है। लेकिन कंपनी का कहना है कि बाइक में 7 स्पीड ड्राइवट्रेन दिया गया है और पेडलिंग की सहायता से इसकी स्पीड को बढ़ाया भी जा सकता है। स्मूद राइड के लिए इसमें फ्रंट सस्पेंशन दिया गया है लेकिन रियर में सस्पेंशन नहीं मिलता है। बाइक में 48V और 20Ah की बड़ी बैटरी आती है जिसकी कैपिसिटी 960 Wh है। अपनी बैटरी की बदौलत यह सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर की रेंज तक जा सकती है।

फीडो टी1 के पहियो में पारंपरिक 26 स्पॉक्स की बजाय केवल 6 कास्ट स्पॉक्स दिए गए हैं। एक्सेसरीज के तौर पर ई-बाइक में फ्रंट बास्केट साथ आती है और रियर में लकड़ी का डेक भी दिया गया है। देखने में बाइक RadRunner की कॉपी लगती है लेकिन इसमें कई सारे अपग्रेडेड फीचर्स कंपनी की ओर से दिए गए हैं। चूंकि यह एक यूटीलिटी व्हीकल के रूप में उतारी गई है इसलिए इसके फीचर्स इसे मॉडर्न होने के साथ साथ टिकाऊ भी बनाते हैं।

इसका 7 स्पीड ड्राइवट्रेन और 48V बैटरी इसे हैवी राइड्स के लिए बेहतर विकल्प बनाते हैं। सिंगल चार्ज में 150 किलोमीटर तक रेंज वाली इस ई-बाइक का डिजाइन, पेडल और ब्रेकिंग सिस्टम भी RadRunner के जैसा ही है। हालांकि, कुछ फीचर अपग्रेड्स के साथ यह रैडरनर से कीमत में लगभग 1 हजार डॉलर (लगभग 75000 रुपये) महंगी भी है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर