कोरबा पश्चिम के बिजली कारखाने को मिला प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृह का पुरस्कार
कोरबा पश्चिम के बिजली कारखाने को मिला प्रदेश के सर्वश्रेष्ठ विद्युत गृह का पुरस्कार

रायपुर। छत्तीसगढ़ स्टेट पावर जनरेशन कंपनी के कोरबा पश्चिम यूनिट को सर्वश्रेष्ठ ताप विद्युत गृह का पुरस्कार प्रदान किया गया है। कोरबा पश्चिम के विस्तार यूनिट में 500 मेगावाट बिजली का उत्पादन होता है। इस वर्ष बेहतर प्रदर्शन के लिए पॉवर कंपनी के चेयरमेन अंकित आनंद ने इस यूनिट को तीन लाख रुपए का पारितोषिक प्रदान किया। यह पुरस्कार टीम की ओर से अतिरिक्त मुख्य अभियंता (एसीई) एके दत्ता ने ग्रहण किया।

इन संयंत्रों को भी मिला पुरस्कार

छत्तीसगढ़ स्टेट पावर कंपनी के डगनिया, रायपुर स्थित मुख्यालय में आयोजित समारोह में यह पुरस्कार प्रदान किया गया। इसमें न्यूनतम ट्रांसफार्मर फेलुअर का पुरस्कार पॉवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी के कार्यपालन अभियंता (संचारण एवं संधारण) संभाग डोंगरगांव को दिया गया। सर्वोत्तम राजस्व प्रबंधन का पुरस्कार कार्यपालन अभियंता (संचारण एवं संधारण) संभाग कुरुद को प्रदान किया गया।

न्यूनतम लाइन लास के लिए भानुप्रतापपुर को पुरस्कार न्यूनतम लाइन लास बनाए रखने के लिए पुरस्कार कार्यपालन अभियंता (संचारण एवं संधारण) संभाग भानुप्रतापपुर को प्रदान किया गया। इसी तरह ट्रांसमिशन कंपनी में सर्वोत्तम पारेषण संभाग का पुरस्कार कार्यपालन अभियंता (अति उच्च दाब-निर्माण) संभाग रायपुर प्रदान किया गया।

सुरक्षा अमला भी हुआ पुरस्कृत

इसमें सुरक्षा व सतर्कता विभाग के सिपाहियों को भी पुरस्कृत किया गया। बेस्ट टर्नआऊट के लिए मुख्य सुरक्षा सैनिक गजानंद साहू तथा निजी सुरक्षा सैनिक कृष्णा राजपूत, पंकज वर्मा व नरोत्तम निषाद को सम्मानित किया गया। सुरक्षा निरीक्षक प्रभुशरण सिंह तथा बैंड मास्टर ताराचंद बेन को भी पुरस्कृत किया गया।
इस अवसर पर पावर कंपनीज के सभी प्रबंध निदेशक एनके बिजौरा, राजेश वर्मा, हर्ष गौतम, श्रीमती उज्जवला बघेल व एसडी तैलंग तथा कार्यपालक निदेशक मनोज कुमार खरे व मुख्य सुरक्षा अधिकारी विंग कमांडर विशेष रूप से उपस्थित थे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर