चीन से फिर आ रहा एक नया वायरस नियोकोव! अगर ये आया तो हर दिन में एक मौत होना तय : विश्व स्वास्थ्य संगठन
चीन से फिर आ रहा एक नया वायरस नियोकोव! अगर ये आया तो हर दिन में एक मौत होना तय : विश्व स्वास्थ्य संगठन

नेशनल डेस्क। दुनिया में चीन की वजह से फैली कोरोना महामारी के बीच अब चीन के वैज्ञानिकों ने नए कोरोना वायरस ‘नियोकोव’ (Neocov)को लेकर चेतावनी दी है। इसको लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि चीनी वैज्ञानिकों के द्वारा नियोकोव वायरस की खोज कर ली है। अगर ये वायरस आता है तो हर दिन में एक मौत तय है। यानी कि कोविड-19 के बाद अब इस वायरस ने दुनिया के दरवाजे पर दस्तक दे दी है।

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कहा कि चीनी वैज्ञानिकों ने नियोकोव नाम का एक वायरस खोज लिया है और उसपर अब स्टडी की जा रही है। वुहान के शोधकर्ताओं की एक टीम ने दक्षिण अफ्रीका में चमगादड़ों के बीच एक नए तरह के कोरोना वायरस के नियोकोव को अपनी लैब में स्टडी के दौरान पाया। एक अध्ययन में शोधकर्ताओं ने कहा कि यह वायरस भविष्य में इंसानों के लिए खतरा पैदा कर सकता है। इस वायरस को लेकर चेतावनी देते हुए कहा गया है कि यह इतना खतरनाख है कि यह हर तीन संक्रमितों में से एक की जान ले सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net