50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और पंच-होल डिस्‍प्‍ले के साथ Oppo का नया वेरिएंट, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन
50MP कैमरा, 5000mAh बैटरी और पंच-होल डिस्‍प्‍ले के साथ Oppo का नया वेरिएंट, जानिए प्राइस और स्पेसिफिकेशन

टीआरपी डेस्क। ओपो (Oppo) ने एक नया बजट फोन नाइजीरिया में लॉन्‍च किया है। लेकिन यह कोई एक्‍सक्‍लूसिव डिवाइस नहीं है। Oppo A55 4G को पिछले साल अक्‍टूबर में इंडिया में लॉन्‍च किया गया था। अब इसे नाइजीरियाई यूजर्स के लिए पेश किया गया है। फोन की सबसे बड़ी खूबी इसका कैमरा है। Oppo A55 4G को 50MP के ट्रिपल रियर कैमरा सिस्‍टम के साथ पैक किया गया है। फोन में मीडियाटेक का हीलियो प्रोसेसर दिया गया है। इसे दो कलर ऑप्‍शन में पेश किया गया है।

Oppo A55 4G के स्‍पेसिफ‍िकेशंस

पिछले साल भारत में लॉन्‍च हुई ओपो डिवाइस और नाइजीरिया में लॉन्‍च हुए Oppo A55 4G में एक जैसे फीचर्स हैं। रिपोर्टों के मुताबिक, फोन में HD+ रेजॉलूशन के साथ 6.51 इंच का पंच-होल डिस्प्ले दिया गया है। डिस्‍प्‍ले में 60Hz का रिफ्रेश रेट, NEG T2X-1 ग्लास प्रोटेक्‍शन के साथ 500 निट्स की ब्राइटनैस वाला LCD पैनल है।

फोन में ट्र‍िपल रियर कैमरा सेटअप है। मेन लेंस 50 मेगापिक्‍सल का है। साथ में 2 मेगापिक्‍सल का बोकेह लेंस और 2 मेगापिक्‍सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है। फ्रंट साइड से लेफ्ट में टॉप पर 16 मेगापिक्‍सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। Oppo A55 4G में मीडियाटेक के हीलियो G35 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर की ताकत है। इसे 4GB रैम और 64GB इंटरनल स्टोरेज के साथ पैक किया गया है। फोन में माइक्रोएसडी कार्ड का स्लॉट भी दिया गया है।

Oppo A55 4G में 5000mAh की बैटरी है। यह 18W की फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करता है। साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर फोन में दिया गया है। डिवाइस एंड्रॉयड 11 पर चलती है, जिसपर ColorOS 11.1 की लेयर है।

बात करें प्राइस की, तो Oppo A55 4G के दाम नाइजीरिया में N109,000 (19,623 रुपये) हैं। यह कीमत इंडियन वैर‍िएंट के मुकाबले थोड़ी ज्‍यादा है। भारत में इस फोन की कीमत 15,490 रुपये से शुरू हुई थी। Oppo A55 4G को ऑनलाइन और ऑफलाइन प्‍लेटफॉर्म पर खरीदा जा सकता है। यह डिवाइस रेनबो ब्लू और स्टाररी ब्लैक कलर वैरिएंट में बिक्री के लिए उपलब्‍ध है।

बात करें कुछ और ओपो डिवाइसेज की, तो Oppo Reno 7 5G और Reno 7 Pro 5G को जल्‍द इंडिया में लॉन्‍च किया जाने वाला है। 7 फरवरी को यह लॉन्‍च होने जा रहा है। ऑफ‍िशियल लॉन्च से पहले इन फोन्‍स की कीमत भी सामने आई है। बताया जा रहा है कि Oppo Reno 7 5G की इंडिया में कीमत 8GB रैम + 256GB स्टोरेज वैरिएंट के लिए 29,990 रुपये होगी। वहीं, Reno 7 Pro 5G के दाम 12GB + 256GB मॉडल के लिए 39,990 रुपये होंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर