नेशनल डेस्क। दुनियाभर में अब भी जारी कोरोना वायरस के आंकड़ों में कमी आने लगे है। इसी के मद्देनजर अब राज्यवार कोरोना के आंकड़े को देखते हुए फिर से पाबंदिया हटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।

इसी के तहत मध्य प्रदेश में 15 जनवरी से बंद किए गए स्कूल को 1 फरवरी से फिर से खोलने का फैसला किया गया है। राज्य सरकार ने कोरोना संक्रमण के कम होते मामलों के चलते सोमवार को यह फैसला लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह ने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में चिकित्सा विशेषज्ञों से विचार विमर्श के बाद निर्णय लिया गया है कि 1 फरवरी, 2022 से स्कूल फिर से खोले जायेंगे।
सरकार के फैसले के मुताबिक कक्षा 1 से 12 तक सभी कक्षाएं 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ संचालित होंगी। आवासीय विद्यालय और छात्रावास भी 50 प्रतिशत उपस्थिति के साथ खोले जा सकेंगे।
इन राज्यों में भी कल से खुलेंगे स्कूल
एमपी के अलावा राजस्थान और हरियाणा में भी एक फरवरी से स्कूल खोले जा रहे हैं। वहीं यूपी में 7 फरवरी से स्कूल खुल रहे हैं। दिल्ली में इस सप्ताह स्कूल खोलने के फैसले पर मुहर लग सकती है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…