बिलासपुर : शहर में लूटपाट सहित चेन स्नेचिंग के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। 30 जनवरी को भी हेमुनगर में BSNL टॉवर के पास जीनत ग्रीन विहार निवासी महिला से चेन स्नेचिंग का मामला सामने आया था। जिसके बाद तोरवा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए ज्वेलरी के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है

एसएसपी पारुल माथुर ने मीडिया को बताया कि जीनत ग्रीन विहार निवासी महिला सीमा राय अपने बेटे को रेल्वे स्टेशन छोड़कर वापस अपने घर लौट रही थी, तभी एक स्कूटी सवार व्यक्ति आया और उनके गले से सोने की चैन खींचकर फरार हो गया। घटना की सूचना तोरवा थाना में दी गई। शिकायत मिलने पर पुलिस ने टीम बनाकर आरोपी की पतासाजी शुरु की और जांच के बाद आरोपी को शहर के राजकिशोर नगर क्षेत्र से गिरफ्त में लिया।

पुलिस ने बताया कि आरोपी ने पूछताछ के दौरान घटना को अंजाम देने की बात स्वीकार ली है। वहीं पूर्व में भी इस तरह से लूट की घटना को अंजाम देने की बात आरोपी ने पुलिस को बताई है। आरोपा ने बताया कि उसने लूट का सामान खरसिया के अपने सहयोगी को बेच दिया है। जिसके बाद पुलिस ने खरसिया में दबिश देकर आरोपियों को लूट की चैन के साथ गिरफ्तार किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर