Budget 2022-23: बजट पर आया किसान नेता राजेश टिकैत का बयान, कहा- अभी व्यापारियों को इसका फायदा हो रहा है
Budget 2022-23: बजट पर आया किसान नेता राजेश टिकैत का बयान, कहा- अभी व्यापारियों को इसका फायदा हो रहा है

नेशनल डेस्क। आज वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 2022-23 का वित्तीय बजट पेश किया। बजट आने के बाद से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लेकर आम नागरिक तक हर कोई अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है। इस बजट को लेकर पक्ष में भारी उत्साह और सकारात्मकता देखने को मिल रही है वहीँ दूसरी तरफ विपक्ष इस बजट से निराश है, विपक्ष का कहना है कि इस बजट में आम लोगों के लिए कुछ भी नहीं।

इस बीच भारतीय किसान यूनियन के नेता और किसान आंदोलन में लगातार एक्टिव रहे राकेश टिकैत ने बजट को लेकर बयान दिया है। राकेश टिकैत ने बजट को लेकर कहा कि, “बजट का कुछ न कुछ फायदा होता है लेकिन जितना दिखाया जाता है उतना फायदा नहीं होता, दिखाते ज़्यादा हैं और मिलता कम है। हमने कहा MSP गारंटी क़ानून बना दें, इस क़ानून से कम क़ीमत में फसलों की ख़रीद बंद होगी”

उन्होंने कहा, “अभी व्यापारियों को इसका फायदा हो रहा है जो कम कीमत में फसलों को खरीदकर MSP में महंगी कीमत में बेचते हैं।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर