बिग ब्रेकिंगः नागरिकों को मिली बड़ी राहत, अब 15 अप्रैल तक जमा कर सकेंगे संपत्ति कर

रायपुर। मुख्यमंत्री आवास में सीएम भूपेश बघेल की कैबिनेट बैठक शुरू हो गयी है। मिली जानकारी के अनुसार इस कैबिनेट बैठक में मंत्रीगण और कांग्रेस के वरिष्ठ अधिकारी शामिल हुए है।

बता दें कि सीएम हाउस में चल रही इस कैबिनेट बैठक में स्कूल खोलने और अन्य प्रस्तावों को लेकर चर्चा की जाएगी। इसके साथ ही इसमें मुख्यमंत्री भूपेश बघेल द्वारा गणतंत्र दिवस के मौके पर की गई घोषणाओं का अनुमोदन किया जाएगा। इसके बाद कैबिनेट बैठक ख़त्म होने के बाद सीएम बघेल 1 बजे राजधानी के शंकर नगर स्थित राजीव भवन में आयोजित PCC की बैठक में भी शामिल होंगे।

इसके अलावा बजट पर भी मंत्रियों के साथ चर्चा की जाएगी। मंत्रिपरिषद की बैठक में सरकारी दफ्तरों में पांच दिवसीय कार्यदिवस के प्रस्ताव को मंजूरी दी जा सकती है। इस संबंध में मुख्यमंत्री ने गणतंत्र दिवस के मौके पर घोषणा की थी।

दोपहर 2 बजे रायपुर से हेलीकाप्टर से करीबन 2ः 30 बालोद जिले के गुरूर पहुंचेंगे। यहां वे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होने के बाद 3ः40 बजे वापस रायपुर लौट आएंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर