TRP डेस्क : वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए लोकमभा में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजट प्रस्तुत किया है। यह बजट इसलिए भी महत्वपूर्ण माना जा रहा था क्योंकि कुछ ही दिनों में यूपी समेत देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं। बजट को लेकर सभी की प्रतिक्रियाएँ सामने आने का दौर जारी है। वहीं अब बजट पर देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी प्रथमिक प्रतिक्रिया दी है। बजट भाषण समाप्त हो जाने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई दी।

पीएम ने कहा कि “यह बजट 100 साल की भयंकर आपदा के बीच, विकास का नया विश्वास लेकर आया है। इस बजट का एक महत्वपूर्ण पहलू है- गरीब का कल्याण। हर गरीब के पास पक्का घर हो, नल से जल आता हो, उसके पास शौचालय हो, गैस की सुविधा हो, इन सभी पर विशेष ध्यान दिया गया है। इसके साथ ही आधुनिक इंटरनेट कनेक्टिविटी पर भी उतना ही जोर है। ये बजट More Infrastructure, More Investment, More Growth, और More Jobs की नई संभावनाओं से भरा हुआ है। इससे Green Jobs का भी क्षेत्र और खुलेगा। इस बजट में क्रेडिट गारंटी में रिकॉर्ड वृद्धि के साथ ही कई अन्य योजनाओं का ऐलान किया गया है। डिफेंस के कैपिटल बजट का 68 परसेंट डोमेस्टिक इंडस्ट्री को रिजर्व करने का भी बड़ा लाभ, भारत के MSME सेक्टर को मिलेगा। मैं वित्त मंत्री निर्मला जी और उनकी पूरी टीम को इस People Friendly और Progressive बजट के लिए बहुत-बहुत बधाई देता हूं।” बता दें कि प्रधानमंत्री ने अपनी प्रतिक्रिया के अंतिम में कहा है कि कल 11 बजे वे बजट के सभी आयामों को लेकर विस्तार से चर्चा करेंगे।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर