पंडरिया। छत्तीसगढ़ के पंडरिया नगर के कन्या शाला में छात्राओं के कोरोना टेस्ट में 26 छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली हैं। हाईस्कूल के साथ मिडिल स्कूल की छात्राएं भी संक्रमित मिली है।

अधिकतर संक्रमित बच्चियों को मामूली सर्दी-बुखार है। पिछले सप्ताह भी विद्यालय में कुछ छात्राएं कोरोना संक्रमित मिली थीं। इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने सैंपल लिया।

इस स्कूल में 750 छात्राएं अध्ययनरत हैं, जिसमें 368 छात्राओं की जांच की गई। सभी छात्राओं को होम क्वारेंटाइन में रहने कहा गया है। वहीं स्कूल को तीन दिन के लिए बंद कर दिया गया है। संक्रमित बच्चियों में आसपास के दर्जन भर से अधिक गांव की छात्राएं शामिल हैं।

ऐसा पहली बार हुआ कि पंडरिया शहर के स्कूल में 26 छात्राएं एक साथ संक्रमित पाई गई है। स्कूल ने सभी बच्चों के पालकों को जानकारी दे दी है। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा बच्चों के बारे में प्रतिदिन जानकारी लेगी।