टीआरपी डेस्क। कोरोना की रफ्तार धीमी पड़ने के साथ ही दिल्ली में लगी पाबंदियां भी धीरे धीरे हटने लगी हैं। दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की आज की बैठक में स्कूल, कॉलेज कोचिंग इंस्टीट्यूट और जिम खोलने पर सहमति बनी है।

सूत्रों के अनुसार, राज्य में कोविड-19 के मामलों में गिरावट को देखते हुए जिम खोलने को लेकर आम सहमति बनी है। डीडीएम की बैठक में फैसला लिया गया कि दिल्ली में फ़िलहाल नाईट कर्फ़्यू नही हटेगा। हालांकि कर्फ़्यू लगने के का समय रात 10 बजे के बजाय रात 11 बजे कर दिया गया है। सुबह 5 बजे तक नाईट कर्फ़्यू रहेगा। वहीं डीडीएमए ने फैसला किया है कि दिल्ली में कारों में सिंगल ड्राइवरों को मास्क से छूट दी जाएगी।
वहीं बैठक से एक दिन पहले जिम और स्पा संचालकों ने मांग की थी कि संक्रमण कम होने के बाद अब सभी फिटनेस सेंटर खोल दिए जाने चाहिए। अधिकारियों का कहना है कि कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच चरणबद्ध तरीके से बंदिशें लगाई गई थी। अब कोरोना के मामले कम हो रहे हैं। संक्रमण दर पांच फीसदी की नीचे पहुंच गई है। इसके अलावा दिल्ली जिम एसोसिएशन की तरफ से फिटनेस सेंटर जल्द खोलने की गुजारिश की गई थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…