मूणत के बिगड़े बोल, पहले पुलिस से किया दुर्व्यवहार, फिर वरिष्ठ नेता की समझाईश के बाद भी करते रहे हंगामा
मूणत के बिगड़े बोल, पहले पुलिस से किया दुर्व्यवहार, फिर वरिष्ठ नेता की समझाईश के बाद भी करते रहे हंगामा

रायपुर। केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के आगमन पर कांग्रेस द्वारा किये गए प्रदर्शन के बाद भाजपा नेताओं का जो हंगामा शुरू हुआ, वह दिन-भर चलता रहा। इस दौरान पुलिस से दुर्व्यवहार और गाली-गलौच के बाद पूर्व मंत्री राजेश मूणत को विधानसभा थाने लाया गया। यहां घंटों तक हंगामा चलता रहा।

विधानसभा थाने के बाद भाजपा के सभी वरिष्ठ नेता एसपी ऑफिस पहुंचे। यहां सभी के सामने राजेश मूणत ने चिल्ला-चिल्ला कर दिनभर हुए घटनाक्रम के बारे में बताया और आरोप लगाया कि पुलिस ने उनके साथ मारपीट की है। इसके बाद भाजपा के कद्दावर नेता और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने समझाईश के दृष्टिकोण से बात शुरू करते हुए दुर्व्यवहार करने वाले पुलिस वालों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कह ही रहे थे कि मूणत फिर बोल उठे और किसी भी प्रकार की बात नहीं मानने की बात कहते हुए बाहर निकल पड़े, जहां एक बार फिर नारेबाजी का दौर शुरू हो गया।
देखिये VIDEO :

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर