रायपुर। छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की 10वीं- 12वीं बोर्ड की परीक्षा मार्च में आयोजित किया जाएगा। इसके लिए माशिमं ने पूरी तैयारी कर ली है।

गौरतलब है की फरवरी के आखिरी सप्ताह में गोपनीय सामग्री वितरित होगी। इसी के साथ ही माशिमं अपनी आधिकारिक वेबसाइट www.cgbse.nic.in पर एडमिट कार्ड भी जारी कर देगा। इस साल सर्वाधिक सात हजार से अधिक परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं।

माशिमं के सचिव प्रोफेसर वीके गाेयल के मुताबिक कोरोना वायरस के मद्देनजर इस बार तीन हजार अधिक केंद्र बनाए हैं। पिछली बार 10वीं- 12वीं बोर्ड परीक्षा के लिए 4,519 परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इस साल इन केंद्रों की संख्या बढ़ाकर 7,600 कर दिया गया है जो कि पिछले साल की तुलना में इस साल 3,018 अधिक है।

इस तारीख से शुरू होगी परीक्षा

12वीं बोर्ड परीक्षा दो मार्च से 30 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगा। जबकि 10वीं की परीक्षा तीन से 23 मार्च 2022 तक आयोजित की जाएगी। परीक्षा का समय सुबह नौ बजे से दोपहर 12.15 बजे तक होगा।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net