रायपुर : छत्तीसगढ़ में शासकीय कार्यालयों में साप्ताहिक कार्यावधि को 5 दिन कर दिया गया है। अब शासकीय कर्मचारियों को सप्ताह में केवल 5 दिन ही काम करना होगा। राज्य सरकार ने हर शनिवार को छुट्टी देने की घोषणा के साथ कार्यालय का नया समय भी निर्धारित किया है। राज्य सरकार के द्वारा कार्यालयीन समय को सुबह 10 बजे से शाम 5.30 तक निर्धारित किया गया है।

सप्ताह में सिर्फ 5 दिन की ड्यूटी के कारण से कार्यालय के समय में हर दिन 2 घंटे की वृद्धि की गयी है, ताकी कामकाज पर असर न पड़े। लेकिन राज्य सरकार के इस आदेश की कई जगहों पर अवमानना देखने के मिल रही है, कर्मचारी तय समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इस संदर्भ में सख्ती बरतने के लिए आज आदेश जारी किया गया है। साथ ही विभाग प्रमुख को निर्देश दिया है कि वो कार्यालय अवधि में तय समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करें।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर