बिलासपुर : प्रदेश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगातार गिरावट आ रही है। इसी बीच कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए जो प्रतिबंध लगाए गए थे उन्हें हटा लिया गया है। बिलासपुर कलेक्टर सारांश मित्तर ने आदेश जारी करते हुए पूर्व में अधिरोपित प्रतिबंध को शिथिल कर दिया है। इस आदेश के आने के बाद किसी भी सामाजिक, सांस्कृतिक और धार्मिक कार्यक्रम पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। इसके साथ ही किसी भी व्यावसायिक प्रतिष्ठान, होटल, रेस्टोरेंट, मल्टीप्लेक्स, थिएटर आदि से 33 प्रतिशत उपस्थिति की बाध्यता को समाप्त कर दिया गया है। इस आदेश के बाद जिले के अंतर्गत सभी विद्यालय, महाविद्यालय, लाइब्रेरी व अन्य शैक्षणिक संस्थान पूर्ववत संचालित हो सकेंगे। हालांकि हर परिस्थिति में कोरोना से बचाव के नियम जैसे की मास्क, सामाजिक दूरी और सैनेटाइजेशन आदि का प्रयोग करना अनिवार्य होगा।

देखें आदेश –

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर