Corona Vaccination

नेशनल डेस्क। देशभर में अब भी जारी कोरोना वायरस के खिलाफ लगातार वैक्सीनेशन अभियान चलाया जा रहा है। इस बात की जानकारी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने राज्यसभा में जानकारी दी है।

इसी के तहत बुजुर्गों के साथ व्यस्कों, किशोरों एवं गर्भवती महिलाओं में भी टीकाकरण करवाने के लिए जबरदस्त उत्साह दिख रहा है।

स्वास्थ्य मंत्रालय के दवारा जारी आंकड़े के मुताबिक देश में अब तक 171 करोड़ से अधिक कोरोना वैक्सीन की खुराक लगाई जा चुकी हैं। वहीं वैक्सीनेशन अभियान को रफ्तार देने के लिए 5 करोड़ किशोर-किशोरियों को कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक लगा दी गई है।

जबकि 28 लाख गर्भवती महिलाओं ने भी टीकाकरण करवा लिया है जिनमें से 11.6 लाख गर्भवती महिलाओं को पहली खुराक दे दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net