भोपाल पहुंचा हिजाब विवाद: युवतियों ने हिजाब बांधकर बाइक से भरा फर्राटा, फ्लाइंग किस उछाली

भोपाल। Hijab Row कर्नाटक के एक शिक्षण संस्‍थान में छात्राओं के हिजाब पहनकर आने को लेकर उठा विवाद देशभर में तूल पकड़ रहा है। मध्‍य प्रदेश में भी स्कूल शिक्षा राज्‍यमंत्री इंदर सिंह परमार द्वारा हिजाब को लेकर दिए गए बयान के बाद यह मुद्दा गरमा गया।

राजधानी भोपाल में ऐसा ही वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ युवतियां हिजाब बांधकर बाइक से फर्राटा भरती नजर आ रही हैं। यह वीडियो वीआइपी रोड का बताया जा रहा है। युवतियों का यह वीडियो इंटरनेट मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। इसमें दो बाइक पर चार युवतियां बिंदास अंदाज में न सिर्फ अंगुलियों से विक्ट्री साइन दिखा रही हैं, बल्‍कि बाइक में पीछे बैठी एक युवती फ्लाइंग किस भी उछालती नजर आ रही है।

इस मामले में डीसीपी रियाज इकबाल का कहना है कि वीडियो संज्ञान में आया है। कैमरों के फुटेज चेक कराए जा रहे हैं। नियमों के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

बता दें कि इसी तरह भोपाल के एक कालेज की छात्राओं के भी कुछ वीडियो वायरल हुए हैं, जिनमें वे हिजाब पहनकर क्रिकेट और फुटबाल जैसे गेम खेलती नजर आईं। यह कालेज कांग्रेस के स्‍थानीय विधायक आरिफ मसूद का बताया जा रहा है।