टीआरपी डेस्क। सोनी पिक्चर्स इंटरनेशनल प्रोडक्शंस ने भारत के सबसे प्रतिष्ठित सुपरहीरो ‘शक्तिमान’ को लेकर फिल्म बनाने का ऐलान किया है। इस सीरीज की तीन फिल्में बनाई जाएंगी। बताया जा रहा है कि शक्तिमान का किरदार बॉलीवुड का एक सुपरस्टार निभाने जा रहा है।

स्टूडियो ने अब अभिनेता-निर्माता मुकेश खन्ना की भीष्म इंटरनेशनल के साथ मिलकर ब्रूइंग थॉट्स प्राइवेट लिमिटेड के साथ साझेदारी की है, ताकि एंटरटेनमेंट के जादू को फिर से शुरू करने का काम शुरू किया जा सके। इस तरह ‘शक्तिमान’ के जादू को अब बड़े परदे पर देखा जा सकेगा। ‘शक्तिमान’ आज तक भारत का सबसे प्रतिष्ठित सुपरहीरो ब्रांड बना हुआ है।