IPL Mega Auction 2022 : नीलामी में कई चौंकाने वाले नाम आए सामने, आज इन प्लेयर्स पर रहेगी नज़र, श्रेयस बने रहेंगे सबसे महंगे खिलाड़ी!
IPL Mega Auction 2022 : नीलामी में कई चौंकाने वाले नाम आए सामने, आज इन प्लेयर्स पर रहेगी नज़र, श्रेयस बने रहेंगे सबसे महंगे खिलाड़ी!

स्पोर्ट्स डेस्क। आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 का आज से बेंगलुरु में आगाज होगा, ये ऑक्शनन 2 दिन यानी 12 और 13 फ़रवरी तक चलेगा। इस मेगा ऑक्शन में सभी फ्रेंचाइजी की नजरें टॉप प्लेयर्स पर होंगी। इस सीजन में 10 टीमें हिस्सा ले रहीं हैं। जिसमें से पुरानी 8 टीमों ने 4-4 खिलाड़ी रिटेन कर लिए हैं । जबकि दो नई टीम लखनऊ और अहमदाबाद ने 3-3 प्लेयर ड्रॉफ्ट कर लिए हैं ।

इस बार सभी 10 टीमें नए तरीके से बनेंगी। यही वजह है कि टॉप के प्लेयर्स पर इस बार जमकर पैसे की बारिश होने वाली है. यह मेगा ऑक्शन के पहले दिन यानी 12 फरवरी को 161 खिलाड़ियों पर बोली लगेगी. इसके अगले दिन यानी 13 फरवरी को बाकी प्लेयर्स की बारी आएगी।

जानिए अपने पसंदीदा क्रिकेटर का बेस प्राइस

2 करोड़ बेस प्राइस : रविचंद्रन अश्विन, युजवेंद्र चहल, दीपक चाहर, शिखर धवन, श्रेयस अय्यर, दिनेश कार्तिक, ईशान किशन, भुवनेश्वर कुमार, देवदत्त पडिक्कल, क्रुणाल पंड्या, हर्षल पटेल, सुरेश रैना, अंबति रायडू, मोहम्मद शमी, शार्दुल ठाकुर, रॉबिन उथप्पा, उमेश यादव, मुजीब उर रहमान, एस्टन एगर, नाथन कुल्टर-नाइल, पैट कमिंस, जोश हेजलवुड, मिचेल मार्श, स्टीव स्मिथ, मैथ्यू वेड, डेविड वॉर्नर, एडम जाम्पा, शाकिब अल हसन, मुस्ताफिजुर रहमान, सैम बिलिंग्स, साकिब महमूद, क्रिस जॉर्डन, क्रेग ओवर्टन, आदिल राशिद, जेसन रॉय, लॉकी फर्ग्यूसन, क्विंटन डिकॉक, मर्चेंट डि लैंग, फाफ डु प्लेसिस, कैगिसो रबाडा, इमरान ताहिर, फैबियन एलेन, ड्वेन ब्रावो, इविन लुइस, ओडियन स्मिथ।

1.5 करोड़ बेस प्राइस: अमित मिश्रा, ईशांत शर्मा, वॉशिंगटन सुंदर, एरॉन फिंच, क्रिस लिन, नाथन लियोन, केन रिचर्डसन, जॉनी बेयरस्टो, एलेक्स हेल्स, इयोन मॉर्गन, डेविड मलान, एडम मिल्ने, कॉलिन मुनरो, जिमी नीशाम, ग्लेन फिलिप्स, टिम साउदी, कॉलिन इंग्राम, शिमरॉन हेटमेयर, जेसन होल्डर, निकोलस पूरन।

1 करोड़ बेस प्राइस: पीयूष चावला, केदार जाधव, प्रसिद्ध कृष्णा, टी. नटराजन, मनीष पांडे, अजिंक्य रहाणे, नीतीश राणा, ऋद्धिमान साहा, कुलदीप यादव, जयंत यादव, मोहम्मद नबी, जेम्स फॉकनर, मार्नस लाबुशेन, रिले मेरेडिथ, जोश फिलिप, एंड्रयू टाई, डेन लॉरेंस, लियाम लिविंगस्टोन, टाइमल मिल्स, ओली पोप, डेवोन कॉन्वे, कॉलिन डि ग्रैंडहोम, मिचेल सेंटनर, एडन मार्करम, तबरेज शम्सी, वानिंदु हसारंगा, रस्सी वेन डर डुसेन, रोस्टन चेज, रिली रोसो, शेरफेन रदरफोर्ड।

इन शहरों में मार्च में शुरू होगा आईपीएल!

इस बार आईपीएल 2022 का आगाज मार्च के आखिरी हफ्ते और अंत मई के आखिर में हो सकता है। बीसीसीआई इस बार टूर्नामेंट को भारत में ही कराना चाहता है। ज्यादातर टीम मालिकों ने भी यही इच्छा व्यक्त की है। हालांकि, कोरोना के खतरे को देखते हुए बीसीसीआई प्लान-बी पर भी काम कर रही है। प्लान-बी के मुताबिक आईपीएल को साउथ अफ्रीका, यूएई या श्रीलंका में से कहीं एक जगह कराया जा सकता है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net