Assembly Election 2022 Update: यूपी में दूसरे चरण में अबतक 9.45% मतदान, यहाँ देखिये अन्य राज्यों में मतदान की स्थिति
Assembly Election 2022 Update: यूपी में दूसरे चरण में अबतक 9.45% मतदान, यहाँ देखिये अन्य राज्यों में मतदान की स्थिति

नेशनल डेस्क। उत्तरप्रदेश विधानसभा चुनाव के लिए दूसरे चरण में मतदान शुरुआत हो चुकी है। आज सुबह 7 बजे से उत्तरप्रदेश, उत्तराखंड और गोवा में चुनाव जारी है। मिली जानकारी के अनुसार 7-9 यानी महज दो घंटो में इन राज्यों में क्रमशः 9. 45% (यूपी), 5.03% (उत्तरखंड) और 10.86% (गोवा) मतदान हो चूका है।

इसके साथ ही चुनाव आयोग से मिले आंकड़ों के अनुसार सुबह 7 बजे शुरू हुए मतदान के पहले दो घंटों में उत्तरी गोवा में 10.79 प्रतिशत और दक्षिण गोवा में 10.93 प्रतिशत मतदान हुआ है।

अमरोहा में हुआ सर्वाधिक मतदान

Assembly Election 2022 Update: यूपी में दूसरे चरण में अबतक 9.45% मतदान, यहाँ देखिये अन्य राज्यों में मतदान की स्थिति

बता दें कि उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में 10.83% , बरेली में 8.31%, बिजनौर में 10.01%, बदायूं में 9.18% मतदान हुआ। इसके आलावा मुरादाबाद 9.86 प्रतिशत, रामपुर 8.27 प्रतिशत, सहारनपुर 9.70 प्रतिशत, संभल 10.76 प्रतिशत और शाहजहांपुर 9.17 प्रतिशत मतदान किये गए है।

उत्तराखंड में अबतक 10.86% मतदान

Assembly Election 2022 Update: यूपी में दूसरे चरण में अबतक 9.45% मतदान, यहाँ देखिये अन्य राज्यों में मतदान की स्थिति

उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में 4.19%, बागेश्वर में 2.31%, चमोली में 3.49%, चंपावत में 4.51%, देहरादून में 5.55%, हरिद्वार में 6.36%, नैनीताल में 5.50%, पौड़ी गढ़वाल में 2.51%, पिथौरागढ़ में 4.55%, रुद्रप्रयाग में 5.41%, टिहरी गढ़वाल में 4.36%, उधम सिंह नगर में 6.64% और उत्तरकाशी जिले में 2.68% मतदान दर्ज किया गया।

हालाँकि चुनाव आयोग से मिली सूचना के मुताबिक यह डेटा अनुमानित प्रवृत्ति का है क्योंकि कुछ मतदान केंद्रों के डेटा एकत्रित करने में समय लगता है।

इस खबर पर अपडेट के लिए बने रहिए हमारे साथ….

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर