नई दिल्ली/रायपुर। रायगढ़ के तहसील कार्यालय में मारपीट की घटना को लेकर विवाद और बढ़ता जा रहा है। इस मामले में बार काउंसिल आफ इंडिया भी सामने आ गया है। बार काउंसिल आफ इंडिया की ओर से प्रदेश के डीजीपी अशोक जुनेजा को पत्र लिख कर कथित मारपीट के मामले में गिरफ्तार किए गए अधिवक्ताओं के खिलाफ दर्ज मामले तत्काल वापस लेने का अनुरोध किया है।

बता दें कि तहसील के अधिकारी-कर्मचारियों के बाद अब, मंगलवार को अधिवक्ता भी इसके विरोध में लामबंद हो गए हैं। स्टेट बार कौंसिल के आह्वान पर प्रदेशभर के वकील काली पट्टी लगाकर काम करते हुए अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं। बिलासपुर में जिला न्यायालय परिसर में वकीलों ने कौंसिल के निर्देश पर काली पट्टी लगाकर विरोध प्रदर्शन किया।

इस दौरान वकीलों ने राजस्व अधिकारियों के खिलाफ मोर्चा खोलते हुए जमकर नारेबाजी भी की। इधर रायगढ़ पुलिस ने चौथे आरोपी दीपक मोडक निवासी कोतरा रोड को गिरफ्तार किया है। इधर कर्मचारी संघ भी काम बंद कर लगातार विरोध कर रहे हैं।

देखें आदेश