नेशनल डेस्क। आज फिर कोरोना के नए मामले बढ़े हैं। दरअसल स्वास्थ्य मंत्रालय के द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के मुताबिक देशभर में पिछले 24 घंटों में कुल 30 हजार, 615 नए मामले सामने आए हैं। जो कल के मुकाबले 11.7 फीसदी ज्यादा हैं।

नए आंकड़े सामने आने से देश में अब तक कुल कोविड संक्रमितों की संख्या बढ़कर अब 4 करोड़ 27 लाख, 23 हजार 558 हो गई है। पिछले 24 घंटों में देशभर में कुल 514 लोगों की कोविड से मौत भी हुई है। अबतक देश में कोविड से कुल 5 लाख 9 हजार 872 लोगों की मौत हो चुकी है।
वहीं छत्तीसगढ़ में कोरोना वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग ने मेडिकल बुलेटिन जारी किया है। इसके अनुसार प्रदेश में आज 603 नए कोरोना पॉजिटिव मरीज़ों की पहचान की गई है। जिसमें सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर, रायगढ़, दुर्ग, राजनांदगांव और कवर्धा से है और 1469 मरीज़ स्वस्थ होने के उपरांत डिस्चार्ज/रिकवर्ड हुए।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…