आदिवासी महिलाओं-बच्चों की मौत पर सांसद नेताम ने उठाया सवाल, स्वास्थ्य मंत्री सिंहदेव का बयान कहा- जो बातें उठाई गईं उनपर ध्यान देने की जरूरत

रायपुर। छत्तीसगढ़ से राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम ने संसद में पूछे गए सवाल के जवाबों के आधार पर बुधवार को राज्य सरकार पर जमकर हमला बोला। प्रेसवार्ता के दौरान उन्होंने राज्य के आदिवासी इलाकों में महिलाओं और बच्चों की मौत के आंकड़े रखे थे। अब राज्य के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंहदेव का बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि ये आंकड़े राज्य के स्वास्थ्य विभाग के डाटा बैंक से लिये गए हैं। उन्होंने कहा कि वह हमारे पास मौजूद 3 सालों के आंकड़े हैं। स्वास्थ्य मंत्री ने आगे कहा- हम सबका ध्यान दिलाने के लिए राज्यसभा सांसद रामविचार नेताम का धन्यवाद।

साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि प्रदेश की भौगोलिक स्थिति की वजह से मैदानी इलाकों की तुलना में दूरस्थ अँचलों में स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी है। श्री नेताम जी ने जो बातें उठाई हैं, उस पर ध्यान देने की आवश्यकता है।

क्या कहा था राज्यसभा सांसद नेताम ने

श्री नेताम ने पिछले तीन साल में आदिवासी बच्चों की मौतों का आंकड़ा पेश करते हुए आरोप लगाया कि राज्य में स्वास्थ्य सेवा चरमरा गई है। छत्तीसगढ़ में बीते 3 वर्ष में 25 हजार 164 आदिवासी बच्चों की मौत और 955 आदिवासी गर्भवती महिलाओं की मौत हुई है। दरअसल आदिवासी महिलाओं, नवजात शिशुओं और बच्चों की मौत का यह मामला 8 फरवरी को राज्य सभा में उठा था।

राज्य सभा सांसद रामविचार नेताम ने छत्तीसगढ़ की जनजातीय महिलाओं और बच्चों की कुपोषण और अन्य बीमारियों के कारण हुई मृत्यु के मामलों की जानकारी मांगी थी। इस सवाल के जबाव में बताया गया कि छत्तीसगढ़ में बीते 3 साल में आदिवासी महिलाओं और बच्चों की मृत्यु दर में वृद्धि हुई है। आंकड़ों के मुताबिक छत्तीसगढ़ के आदिवासी बाहुल्य और आंशिक रूप से आदिवासी बाहुल्य जिलों में 25 हजार 164 बच्चों की मौत हुई है। वहीं 955 गर्भवती महिलाओं की भी मौत हुई है। राज्यसभा सांसद ने कहा आदिवासी अंचलों में स्वास्थ्य विभाग कोई ध्यान नहीं दे रहा है। उनहोंने आंकड़े पेश करते हुए कहा कि साल 2018 में 3, 290 बच्चों की मौत हुई है। 2018 – 19 में कुल 6448 मौतें हुईं।

2019-2020 में 7406 मौतें हुईं। उनहोंने कहा कि आदिवासी महिलाओं की भी सर्वाधिक मौत हो रही है- 2019-20 में 304, 2020- 2021 : 314 मौतें हुईं। आंकड़े पेश करते हुए सांसद ने कहा कि महिलाओं की सर्वाधिक मौतें राजनांदगांव जिले में हुई हैं। साथ ही उन्होंने राज्य सरकार से ऐसे मृतकों को मुआवजा देने की भी मांग की।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर