कुशीनगर : उत्तर प्रदेश के कुशीनगर में बुधवार को शादा समारोह में हादसे की खबर आई थी इस हादसे में कुए में गिरने से 13 लोगों की मौत हो गई थी। हादसे में जान गंवाने वालों में 21 वर्षीय पूजा यादव का नाम भी शामिल था। आज घटना की जानकारी जब परत दर परत सामने आती जा रही है तब हर कोई पूजा की बहादुरी का कायल हो रहा है। पूजा ने जान गँवाने से पहले 5 लोगों की जान बचाई थी, छठे को बचाते वक्त अपनी जिंदगी से जंग लड़ते-लड़ते बहादुर बिटिया की सांसे रुक गई। सेना में हवलदार बलवंत यादव की बिटिया पूजा सेना भर्ती के लिए तैयारी कर रही थी। और हमेशा से देश की रक्षा के लिए जीना चाहती थी। भले ही देश की रक्षा का अवसर उसे न मिल पाया हो पर 5 लोगों को जीवनदान जरूर दिया। इनमें दो बच्चे भी शामिल हैं।

जब वह दुर्घटना हुई तो पूजा के साथ कुएं में डूबने वालों में उसकी मां भी थी। सबसे पहले उसने अपनी मां लीलावती को बचाया। इसके बाद एक-एक कर पांच अन्य लोगों की जान भी बचाई। छठवे की जान बचाते हुए वह खुद कुएं में डूब गई। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि उसके धुन सवार थी कि वह सभी को बचाएगी। पूजा तहसीलदार शाही महाविद्यालय सिंगहा में पूजा बीए द्वितीय वर्ष की छात्रा थी। पूजा के पिता बलवंत यादव जम्मू कश्मीर में आर्मी में हवलदार पद पर तैनात हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…