Source - Google

रायपुर : जेल में रहने के कारण छत्तीसगढ़ पुलिस के निलंबित ADG जीपी सिंह की तबियत अब बिगड़ने लगी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार करीब 1 महीने से जेल में बंद जीपी सिंह की रातें ठीक ढंग से नहीं बीत रहीं और उन्हें रात में नींद भी ठीक से नहीं आ रही है। जीपी सिंह की जांच करने वाले डॉक्टर की मानें तो लगातार जमीन पर सोने की वजह से जीपी सिंह को ठंड लग रही है और इसका उनके स्वास्थ्य पर विपरीत प्रभाव पड़ रहा है। प्राप्त जानकारी के अनुसार जीपी सिंह को स्किन में खुजली, आंखों में दर्द और कमर दर्द की तकलीफ बढ़ने की वजह से शुक्रवार को उन्हें अंबेडकर अस्पताल ले जाया गया था। जहाँ जाँच के बाद उन्हें जरूरी दवाएं दी गई हैं। माना जा रहा है कि अब इसके बाद जेल में जीपी सिंह के लिए बेड की व्यवस्था की जा सकती है।

इससे पूर्व 14 फरवरी को रिमांड खत्म होने के बाद जीपी सिंह के वकील ने कोर्ट में दलील दी थी कि जेल के डॉक्टर के इलाज का उनपर कोई असर नहीं हो रहा है। जिसके बाद कोर्ट ने जेल अधीक्षक को उनके स्वास्थ्य का ख्याल रखने के निर्देश दिए थे। इसी आदेश के बाद आज उन्हें अंबेडकर अस्पताल लाया गया था। जीपी सिंह के वकील के अनुसार सिंह को उनके परिजनों से मिलने नहीं दिया जा रहा है और उनका स्वास्थ्य लगातार खराब हो रहा है। परिजनों का यह भी दावा है कि जीपी सिंह को दिल और ब्लड प्रेशर की भी समस्या है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर