Video Viral

टीआरपी डेस्क। राजनांदगांव के रहने वाले एक कांग्रेस नेता का वीडियो जमकर वायरल हो रहा है। जिसमे नेता खुद अपने ही गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू और पुलिस अफसरों को गालियां दे रहा है। मिली जानकारी अनुसार कांग्रेस नेता का नाम ललित साहू बताया जा रहा है।

जानकारी के मुताबिक बालोद के पिनकानार नाम इलाके में ललित साहू के एक ट्रैक्टर को कुछ सुरक्षाकर्मियों ने चेक पोस्ट पर रोका था। यही से सारा विवाद शुरू हुआ।

एसपी को बोल दो गाड़ी ले जाकर दिखाए

अपनी राजनीतिक रसूख की सनक में ललित साहू ने सारी मर्यादा को तोड़ते हुए वर्दीधारी पुलिस जवानों के साथ जहां सरेराह जमकर गालियां दी। वहीं उन्होंने यह तक कह दिया कि दम हो तो एसपी को बोल दो गाड़ी को ले जाकर दिखाये। खाकी पर राजनीतिक धमक का रौब दिखाना था तो नेताजी ने अपने ही पार्टी के गृहमंत्री तक को नहीं बख्शा। वीडियो में ललित साहू आवेश में आकर यह भी कहते दिख रहे हैं कि गृहमंत्री में दम नहीं है जो ललित साहू की गाड़ी को रोक ले। पूछना तामृध्वज साहू से… वीडियो में बकायदा ललित साहू अपने पद और अपना मोबाइल नंबर पुलिस जवानों को बताकर SP को बता देने की धौंस भी दे रहा है।

बता दें कि वीडियो में लकड़ियों से भरा एक ट्रैक्टर नजर आ रहा है, इसे ललित साहू का ही बताया जा रहा है । पास में कुछ खाकी वर्दीधारी कर्मचारी खड़े हैं। इस बारे में बालोद पुलिस ने बताया कि ये मामला 15 फरवरी का है। घटना का वीडियो सामने आया तो फौरन गुरुवार की रात इस मामले में अ कांग्रेस नेता पर केस दर्ज किया गया। बालोद पुलिस की तरफ से कहा गया कि ललित साहू के ट्रैक्टर को रोका गया, लकड़ी सामान्य जलाऊ लकड़ी होने पर उसे छोड़ भी दिया गया, मगर इस बीच ललित ने पुलिस आरक्षकों से गाली-गलौज की और धक्का-मुक्की करने लगा, इस वजह से पिनकापार थाने में ललित के खिलाफ धारा 294, 186 और 353 के तहत केस दर्ज किया गया है। 

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर