बिलासपुर : बिलासपुर से शहर के बीच तेज रफ्तार कार के मजदूरों को रौंदते हुए दुर्घटनाग्रस्त होने की खबर सामने आ रही है। यह हादसा शहर के लिंक रोड स्थित स्वदेशी प्लाजा के सामने हुआ जब गाड़ी CMD चौक की ओर से अग्रसेन चौक की तरफ जा रही थी। घटना स्थल पर बाजू में ही भवन निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसके कारण कंस्ट्रक्शन मटेरियल सड़क के किनारे ही फैला हुआ है। जिसके पास ही मजदूर काम कर रहे थे।

प्राप्त जानकारी के अनुसार वाहन की गति काफी तेज थी और सड़क पर कंस्ट्रक्शन मटेरियल फैला होने के कारण गाड़ी अनियंत्रित हो गई और ड्राइवर गाड़ी को सम्भाल नहीं पाया और गाड़ी वहां मौजूद मजदूरों को रौंदते हुए पलट गई। घटना दोपहर लगभग 12 बजे की है। घटना में सरस्वती पोर्ते नाम की एक महिला मजदूर की मौत हो गई है वहीं अन्य 8 लोग गंभीर रुप से घायल हो गए हैं जिन्हें इलाज के लिए जिला चिकित्सालय ले जाया गया है। प्राप्त जानकारी के अनुसार घटना के वक्त कार को एक नाबालिग लड़का चला रहा था।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर