जाँजगीर : जिले के सक्ती से एक राइस मील कारोबारी से फोर्टिफाइड राइस मिल मशीन के नाम पर 20 लाख की ठगी का मामला सामने आया है। दरअसल मोहन कुमार अग्रवाल को एक फोर्टिफाइड राइस मिल मशीन की आवश्यकता थी जिसके लिए उन्होंने हरियाणा के फरीदाबाद हरगोपाल मशीन्‍स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी से 60 लाख रुपए में करार किया और उसके लिए 20 लाख रुपए एडवांस भी दे दिया। लेकिन छः माह तक इंतेजार करने के बाद भी कोई मशीन की डिलिवरी नहीं मिली। जिसके बाद कारोबारी ने कंपनी से अपने एडवांस में दिए पैसे वापस मांगे तो कंपनी पैसे लौटाने से मुकर गई। जिसके बाद कारोबारी ने कंपनी के संचालक के विरुद्ध शिकायद दर्ज कराई है। पुलिस ने मामले में 5 लोगों के खिलाफ शिकायत दर्ज की है।

जब मोहन कुमार अग्रवाल का मील के लिए मशीन की खरीदी के लिए हरगोपाल मशीन्‍स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी के संचालक हरगोपाल शर्मा और उनके कर्मचारी विकास शर्मा, विक्रम शर्मा, राजकुमारी शर्मा और अजय कोहली से संपर्क हुआ। कंपनी के संचालक और कर्मचारियों ने उच्च गुणवत्ता की मशीन सबसे कम कीमत पर उपलब्ध कराने का भरोसा दिलाया। जिसके बाद कंपनी और कारोबारी मोहन कुमार अग्रवाल के बीच 60 लाख में सौदा तय हुआ और 20 लाख रुपये एडवांस दिया। यह राशि मिलने के बाद कंपनी की ओर से 6 माह बीत जाने के बाद भी मशीन की डिलीवरी कंपनी की ओर से नहीं दी गई। जिसके बाद कारोबारी ने पैसे वापस करने की मांग की तो कंपनी ने इससे भी इन्कार कर दिया जिससे परेशान होकर अग्रवाल ने पुलिस के समक्ष मामला दर्ज कराया। कंपनी के संचालक हरगोपाल शर्मा और उनके कर्मचारी विकास शर्मा, विक्रम शर्मा, राजकुमारी शर्मा और अजय कोहली के खिलाफ धारा 420, 409, 34 तहत अपराध दर्ज किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर