बिलासपुर। प्रदेश के बिलासपुर जिले के सिम्स अस्पताल में भीषण आग लगने की खबर सामने आ रही है। मिली जानकारी के अनुसार सिम्स के टीबी वार्ड के पास रखे कचरे के ढेर में अचानक आग लग गई। इस हादसे में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिल रही है।


बताया जा रहा है कि अस्पताल के टीबी वार्ड के पास कचरे के ढेर में आग लग जाने की वजह से मरीजों में अफरा-तफरी मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही वार्ड में भर्ती मरीजों को बाहर निकाला गया और दमकल बुलाकर आग को काबू में किया गया। राहत की बात यह है कि आग से किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…