TRP डेस्क : यूपी चुनाव के बीच प्रधानमंत्री नरेंन्द्र मोदी ने बाराबंकी में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने देश के सामर्थ्यशील बनाने में महिलाओं के योगदान को महत्वपूर्ण बताया उन्होंने कहा कि “यूपी का सामर्थ्य बढ़ाने में यहां की 10 करोड़ से अधिक हमारी बहनों और बेटियों की बहुत बड़ी भूमिका है। अगर हमारी बहनें, बेटियां बंधन में रहेंगी तो यूपी तेज विकास की गति प्राप्त नहीं कर सकता। जब माताओं, बहनों ,बेटियों का सामर्थ्य बढ़ता है तब परिवार, देश, समाज का सामर्थ्य बढ़ता है।”

इस दौरान उन्होंने उत्तर प्रदेश के चुनाव को देश विकास के लिए महत्वपूर्ण बताया। पीएम ने कहा कि “उत्तर प्रदेश भले ही भारत के कुल क्षेत्रफल का केवल 7% हो लेकिन भारत की 16% जनसंख्या यहीं से है। यूपी का विकास देश के विकास के लिए बेहद जरूरी है इसलिए विकास के लिए वोट करें।”
अपने संबोधन के दौरान मोदी ने विपक्ष पर भी जमकर निशाना साधा। उन्होंने विपक्ष को घेरते हुए कहा कि “उत्तर प्रदेश में दशकों तक जिन घोर परिवारवादियों की सरकार रही उन्होंने प्रदेश के सामर्थ्य के साथ इंसाफ नहीं किया। इन घोर परिवारवादियों ने यूपी के लोगों को कभी भी खुलकर अवसर ही नहीं दिया। घोर परिवारवादी जानते थे कि अगर गरीब के पास घर, बिजली, सड़क और शौचालय हो गया तो फिर घोर परिवारवादियों के पास कौन जाएगा। ये घोर परिवारवादी चाहते हैं गरीब हमेशा उनके चरणों में रहे और उनके चक्कर लगाता रहे।”
पीएम मोदी ने आगे कहा कि “दुर्भाग्य से पहले की सरकारों ने हमारी बेटियों की जरूरतों और परेशानियों पर बिल्कुल ही आंखें बंद कर ली थी। अगर उनके हृदय में जरा भी दर्द होता तो क्या वो उन मनचलों को खुली छूट देते, जो स्कूल से आने जाने वाली हमारी बेटियों को छेड़ते थे। यूपी में इतने दशकों तक कांग्रेस, सपा, बसपा की सरकारें रहीं, लेकिन योगी जी के आने के पहले यूपी में 11 हज़ार महिला पुलिसकर्मी ही थीं। लेकिन बीते 5 साल में ही बीजेपी सरकार ने लगभग 20 हज़ार नई भर्तियां बेटियों की पुलिस में की हैं।”
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…