Indian Railways
Image Source : Google

रायपुर : अगर आप मार्च में रेल यात्रा करने की सोच रहे हैं तो यह खबर आपके लिए हैं महत्वपूर्ण है। SERC (दक्षिण पूर्व मध्य रेल्वे) के बिलासपुर मंडल के अनूपपुर तक तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का कार्य किया जा रहा है। रेलवे प्रबंधन से मिली जानकारी के मुताबिक इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट के तहत छुलहा-अनूपपुर सेक्शन में तीसरी लाइन कनेक्टीविटी का नॉन इंटरलॉकिंग (एन आई) कार्य 27 फरवरी से 08 मार्च (10 दिनों) तक किया जायेगा इसलिए कई ट्रेनों को रद्द करने का फैसला रेलवे ने लिया है। इसका असर दुर्ग से महानगरों तक जाने वाली गाड़ियों के अलावा अंबिकापुर जाने वाली गाड़ियों पर पड़ेगा। इसी तरह दुर्ग तक आने वाली गाड़ियों का परिचालन भी इस दौरान प्रभावित रहेगा।

ये हैं रद्द ट्रेनें

  • 02 और 04 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18201 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 04 और 06 मार्च को नौतनवा से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18202 नौतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 01 और 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12549 दुर्ग-जम्मूतवी एक्सप्रेस रद्द रहेग.
  • 03 और 10 मार्च को जम्मूतवी से रवाना होने वाली गाडी संख्या 12550 जम्मूतवी-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 01, 06 और 08 मार्च को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 02, 07 और 09 मार्च, 2022 को कानपुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18204 कानपुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 01, 04 और 08 मार्च 2022 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22867 दुर्ग-निजामुद्दीन एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 02, 05 और 09 मार्च, 2022 को निजामुद्दीन से रवाना होने वाली गाडी संख्या 22868 निजामुद्दीन-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 28 फरवरी से 08 मार्च 2022 तक दुर्ग से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18241 दुर्ग-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी
  • 01 मार्च से 09 मार्च 2022 तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाडी संख्या 18242 अम्बिकापुर-दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर