'भारतीय सेना को भेजिए... हम यहां सुरक्षित नहीं हैं', छात्रा ने लगाई मदद की गुहार: Video

टीआरपी डेस्क। यूक्रेन में बमबारी और हमलों के बीच हजारों भारतीय नागरिक फंसे हुए हैं और वापसी की गुहार लगा रहे हैं। इस बीच एक छात्रा का रोते हुए वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मदद की गुहार लगा रही है।

इस वीडियो को कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने भी शेयर किया है। उत्तर प्रदेश के लखनऊ की रहने वाली गरिमा मिश्रा का दावा है कि कोई मदद के लिए उनकी गुहार का जवाब नहीं दे रहा है। उन्होंने कहा, ‘हम चारों तरफ से घिरे हुए हैं…कोई मदद नहीं कर रहा और मुझे नहीं पता कि मदद मिल पाएगी या नहीं।’

उन्होंने कहा, “जहां हम रह रहे हैं, लोग आते हैं वे गड़बड़ी करते हैं और अंदर आने की कोशिश करते हैं। हमें समझ नहीं आ रहा कि क्या हो रहा है।”

गरिमा ने कहा, ‘हमें बताया गया कि बस के जरिए बॉर्डर तक गए हमारे कुछ दोस्तों को रूस के सैनिकों ने रोक लिया है। उन्होंने छात्रों पर गोलीबारी की और लड़कियों को उठा लिया। हमें नहीं पता कि लड़कों के साथ क्या हुआ।’

आंखों में आंसू और हाथ जोड़कर गरिमा ने कहा, ‘ये हम फिल्मों में देखा करते थे। हमें लगा कि हमें बचा लिया जाएगा…लेकिन अब ऐसा नहीं लगता…किसी को हवा के रास्ते हमारी मदद के लिए भेजिए। भारतीय सेना को भेजिए…वरना मुझे नहीं लगता कि हमें यहां से जा पाएंगे। हम इस जगह पर सुरक्षित नहीं हैं।’

कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने इस वीडियो को बेहद दर्दनाक बताया। उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर को टैग कर ट्वीट किया, “भगवान के लिए इन बच्चों को भारत लाने के लिए जो हो सकता है, वो करें। पूरा देश अपने छात्रों और उनके परिवारों के साथ है। मैं आपसे अपील करती हूं कि सरकार को इन्हें वापस लाने के लिए हरसंभव प्रयास करना चाहिए।’ ऐसे ही कई वीडियोज को कांग्रेस नेताओं ने भी शेयर किया है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर