Russia-Ukraine War

TRP डेस्क : रुस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध में युक्रेन के खारकीव में एक भारतीय छात्र की मौत हो गई है। विदेश मंत्रालय प्रवक्ता ने ट्वीट कर यह जानकारी दी है। मृतक छात्र का नाम नवीन शेखरप्पा ज्ञानगुंडर बताया जा रहा है। नवीन की आयू 22 वर्ष थी और वह मूलतः कर्नाटक का रहने वाला था।

खारकीव पर रूस के मिसाइल हमले में भारतीय छात्र की मौत, MMBS करने गया था 22  वर्षीय Naveen Shekhrappa

विदेश मंत्रालय, भारत के आधिकारिक प्रवक्ता अरिंदम बागची ने ट्वीट कर के कहा कि “गहरे दुख के साथ हम पुष्टि करते हैं कि आज सुबह खारकीव में गोलाबारी में एक भारतीय छात्र की जान चली गई। मंत्रालय उनके परिवार के संपर्क में है। हम परिवार के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करते हैं।”

May be an image of 1 person, beard, eyeglasses and text that says '9:48 D'

बागची ने आगे कहा कि “विदेश सचिव के द्वारा ऐसे भारतीय नागरिकों जो अभी भी खारकीव और अन्य संघर्ष क्षेत्रों में शहरों में हैं उन्हें तत्काल सुरक्षित मार्ग से बाहर निकालने की हमारी मांग याद दिलाने के लिए रूस और यूक्रेन के राजदूतों से संपर्क किया जा रहा है। इसी तरह की कार्रवाई रूस और यूक्रेन में हमारे राजदूतों द्वारा भी की जा रही है।”

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर