नारकोटिक्स सेल की ताबड़-तोड़ कार्रवाई के बाद भी जारी है नशे का कारोबार, नशीली दवाएं लेकर बेचने घूम रहे दो शख्स आये पकड़ में
नारकोटिक्स सेल की ताबड़-तोड़ कार्रवाई के बाद भी जारी है नशे का कारोबार, नशीली दवाएं लेकर बेचने घूम रहे दो शख्स आये पकड़ में

बिलासपुर। कोतवाली पुलिस ने कफ सिरप की सैकड़ों शीशियों के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी दयालबंद स्कूल के पास कफ सिरप लेकर घूम रहे थे।
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि दयालबंद स्कूल के पास दो व्यक्ति अवैध रूप से नशीली दवाई सिरप को अपने साथ लेकर धूम रहें है। जिसके बाद नारकोटिक्स सेल एवं सिटी कोतवाली पुलिस की टीम गुरूनानक स्कूल दयालबंद बिलासपुर के पास पहुंची, जहां पर दो व्यक्ति अपने पास बोरे में संदिग्ध वस्तु रखे हुए नजर आये और पुलिस की टीम को देखकर भागने लगे। दोनों को दौड़ाकर घेराबंदी करके पकड़ा गया। तलाशी के दौरान इनके पास से अलग–अलग बोरियों में भरा हुआ कुल 340 नग ESKUF COUGH SYRUP (100ML) बरामद किया गया जिसकी बाजार में बिक्री कीमत 1,70,000 रूपये है। आरोपियों के खिलाफ नार्कोटिक्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विधिवत रूप से कार्यवाही कर उन्हें न्यायलय भेजा गया।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर

Trusted by https://ethereumcode.net