यूपी। उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के छठे चरण में आज 10 जिलों की 57 विधानसभा सीटों के लिए सुबह 7 बजे मतदान शुरू हो गया है। मतदान के लिए चुनाव आयोग ने सभी तैयारियां पहले ही पूरी कर ली थीं। देर रात तक पोलिंग पार्टियों को मतदान केंद्रों पर पहुंचा दिया गया था। मतदान को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सभी तैयारियां कर ली थीं।

इन 57 सीटों पर होने वाले इस मतदान में मुख्यमंत्री समेत कई प्रमख सियासी दिग्गजों के भाग्य का फैसला होगा। मतदान के लिए पोलिंग की सुरक्षा के लिए 797.94 कंपनी अर्द्धसैनिक बलों की ड्यूटी लगाई गई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…