रायपुर : जल्द ही प्रदेश में 7 खेलो इंडिया सेंटर खुलने जा रहे हैं। भारतीय खेल प्राधिकरण ने छत्तीसगढ़ में 7 खेलो इंडिया सेंटर को मंजूरी दे दी है। दरअसल छत्तीसगढ़ में खेलों को बढ़ावा देने के उद्देश्य से राज्य सरकार द्वारा भारतीय खेल प्राधिकरण के समक्ष प्रदेश में खेलो इंडिया सेंटर खोलने का प्रस्ताव रखा गया था। जिसपर मुहर लगने के बाद अब प्रदेश में 7 खेलो इंडिया सेंटर खुलेंगे। इसके बाद अब छत्तीसगढ़ के खिलाड़ियों को राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कोच प्रशिक्षण देंगे। इन सात सेंटरों में से आर्चरी और हॉकी के लिए दो-दो केन्द्र के साथ वॉलीबाल, मलखम्ब और फुटबाल के लिए एक-एक केन्द्र को मंजूरी दी गई है।

Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटरयूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्रामकू और वॉट्सएप, पर