रूस-यूक्रेन के युद्ध के बीच सनकी तानाशाह किम जोंग उन ने चौंकाया, किया बड़ा मिसाइल परीक्षण

प्योंगयांग। रूस का यूक्रेन पर आक्रमण जारी है। इस बीच उत्तर कोरिया ने शनिवार एक मिसाइल की टेस्टिंग कर अपने पड़ोसी देश दक्षिण कोरिया को डरा दिया है। दक्षिण कोरिया की सेना ने कहा है कि इस साल परमाणु हथियारों से लैस इस देश ने नौवां संदिग्ध हथियार परीक्षण किया है। सियोल के ज्वाइंट चीफ्स ऑफ स्टाफ ने एक बयान में और ब्योरा दिए बिना कहा, “उत्तर कोरिया ने पूर्व की ओर एक अज्ञात प्रक्षेप्य दागा है।”

प्योंगयांग ने जनवरी में सात हथियारों का परीक्षण किया था। इसमें 2017 के बाद से अपनी सबसे शक्तिशाली मिसाइल को भी शामिल किया था। इस दौरान किम जोंग उन ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प को उत्तेजक प्रक्षेपणों के साथ उकसाया था। तब से दोनों देशों के बीच कूटनीति सुस्त रही है। अंतरराष्ट्रीय प्रतिबंधों के बावजूद प्योंगयांग ने सैन्य बहाली को दोगुना कर दिया है।

जनवरी में उत्तर कोरिया ने लंबी दूरी और परमाणु हथियारों के परीक्षण पर लगाए गए प्रतिबंधो को नहीं मानने की धमकी दी थी। इससे पहले प्योंगयांग ने सोमवार को कहा कि सियोल द्वारा बैलिस्टिक मिसाइल लॉन्च का पता लगाने के एक दिन बाद उत्तर कोरिया ने एक टोही उपग्रह विकसित करने की दिशा में परीक्षण किया था।