रायपुर। छत्तीसगढ़ का विधानासभा बजट सत्र आज 7 मार्च से शुरू हो गया है। जो 25 मार्च तक चलेगा। जबकि 9 मार्च को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बतौर वित्त मंत्री वित्तीय वर्ष 2022-23 के लिए राज्य का बजट पेश करेंगे। इस दौरान सदन की 13 बैठकें होंगी। सत्र की शुरुआत राज्यपाल अनुसुईया उइके के अभिभाषण से होगा।

बजट सत्र के लिए 1682 प्रश्न विधायकों ने लगाए
वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. महंत ने पहले ही बताया हैं कि तृतीय अनुपूरक अनुमान के लिए 7 मार्च का समय है, जिसके लिए 1 दिन का समय 8 मार्च रखा गया है। वहीं बजट सत्र के लिए प्रश्नों की संख्या 1682 है, जिसमें 854 तारांकित प्रश्न और 828 अतारांकित प्रश्न हैं। ध्यानाकर्षण की 114 सूचनाएं, स्थगन की 10 सूचनाएं, नियम 139 के अधीन अविलंबनीय लोक महत्व के विषय पर चर्चा के लिए 4 सूचनाएं, अशासकीय संकल्प की 7 सूचनाएं, शून्यकाल की 16 सूचनाएं तथा याचिका की 45 सूचनाएं प्राप्त हुई है।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…