मणिपुर में भी बीजेपी बहुमत के करीब, सीएम एन बीरेन सिंह जीत के करीब, देखें कौन आगे कौन पीछे
मणिपुर में भी बीजेपी बहुमत के करीब, सीएम एन बीरेन सिंह जीत के करीब, देखें कौन आगे कौन पीछे

नई दिल्ली। (Manipur Election Result 2022) मणिपुर की सभी 60 सीटों पर अब रुझान आ चुके हैं। रुझान में बीजेपी 25 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, कांग्रेस को 14, एनपीएफ को 5, एनपीपी 10 और अन्य 6 सीटों पर आगे है। बता दें कि मणिपुर की 60 सीटों पर हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आएंगे। मणिपुर में बहुमत का आंकड़ा 31 है, राज्य में बीजेपी की सरकार है।

सीएम एन बीरेन सिंह आगे: मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह अभी तक के रुझान में हेंगांग सीट से आगे चल रहे हैं ।

वांगखेम से बीजेपी के नबचंद्र सिंह आगे: मणिपुर की वांगखेम सीट से बीजेपी के युमनाम नबचंद्र सिंह आगे चल रहे हैं।

Thangmeiband सीट से जेडीयू आगे: मणिपुर की Thangmeiband सीट से जेडीयू के खुमुकच्छम जोयकिसन सिंह आगे चल रहे हैं।