टीआरपी डेस्क। उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां की लालकुआं विधानसभा सीट से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव मैदान में उतरे पूर्व सीएम और पार्टी के दिग्गज नेता हरीश रावत चुनाव हार गए हैं। उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी के डॉ. मोहन सिंह बिष्ट ने हरीश रावत को लगभग 14000 वोटों से हरा दिया है।

प्रदेश के पूर्व मुख्य मंत्री हरीश रावत सातवें राउंड की मतगणना के दौरान करीब 11 हजार वोटों से पीछे चल रहे हैं। इस दौरान हरीश रावत की ओर से मतगणना स्थल पर तैनात कांग्रेस पार्टी के एजेंट भी उम्मीद छोड़ते नजर आए। पार्टी के कई एजेंटों ने काउंटिंग स्थल छोड़ दिया है।
आपको बता दें कि प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत सातवें राउंड की मतगणना के दौरान करीब 11 हजार वोटों से पीछे हो गए थे। पार्टी के कई एजेंटों ने काउंटिंग स्थल छोड़ दिया है। कुछ देर के बाद ही उनकी हार की खबर आई। उधर, प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी खटीमा विधानसभा सीट से लगभग 4000 मतों से पीछे चल रहे हैं।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…