स्पोर्ट्स डेस्क : रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर IPL के 2022 संस्करण के लिए अपने टीम के कप्तान का ऐलान कर दिया है। बेंगलोर में आयोजित RCB Unbox नाम के एक कार्यक्रम में टीम ने अपने कप्तान के नाम की घोषणा की। RCB ने साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान रह चुके खिलाड़ी फाफ डुप्लेसिस को अपने टीम का नेतृत्व सौंपा है, फाफ डुप्लेसिस IPL के 15वें सीजन में RCB के कप्तान होंगे। फाफ डुप्लेसिस इससे पहले IPL में कभी किसी टीम के कप्तान नहीं रहे हैं। RCB ने ऑक्शन में डुप्लेसिस को 7 करोड़ रुपये में खरीदा था।

RCB की टीम 2022 में IPL का 15वां सीजन खेलेगी, लेकिन अभी तक टीम एक भी बार IPL का खिताब नहीं जीत पाई है। अब निगाहें इस बात पर टिकी हुई हैं कि क्या साउथ अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी RCB को अपना पहला खिताब जिताने में सफल हो पाते हैं या नहीं। RCB की टीम अब तक तीन बार 2009, 2011 और 2016 में IPL के फाइनल तक पहुंच चुकी है, लेकिन खिताब अपने नाम करने में टीम कामयाब न हो सकी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…