रायपुर। कल रविवार को रायपुर शहर में होली का जश्न मनाया गया। राजधानी के सराफा एसोसिएशन की तरफ से होली मिलन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यहां शहर के कई कारोबारी और सियासत से जुड़े चेहरे नजर आए। सभी लोगों ने एक दूसरे को गुलाल लगाया।

पुजारी पार्क स्थित भवन में हुए इस कार्यक्रम में मंच में कारोबारी और सियासत से जुड़े लोगों ने हसी मजाक किया। इस दौरान सांसद सुनील सोनी भी पहुंचे। बता दें सुनील सोनी खुद भी सराफा कारोबारी हैं।

सोनी ने यहां सभी व्यापारियों से मुलाकात की। इसके बाद मंच के पास सभी के साथ उन्होंने डांस भी किया। यहां मोटर से फुलों की बारिश की गई। इस मौके पर कारोबारियों से मिलने विधायक बृजमोहन अग्रवाल भी पहुंचे।
ये सभी कारोबारी और सियासत से जुड़े लोग हुए शामिल
नगर निगम के सभापति प्रमोद दुबे भी यहां रंग-बिरंगी टोपी लगाकर होली के गीत पर डांस करते दिखे। बॉलीवुड एक्टर मिथुन के डांस स्टेप फॉलो करते हुए सभापति ने यहां मस्ती की। महापौर एजाज ढेबर भी यहां हैट पहनकर छत्तीसगढ़ी होली गीत पर ठुमके लगाते दिखे। यहां सराफरा एसोसिएशन के दीपचंद कोतड़िया, सुरेश भंसाली, जितेन गोलछा, पवन अग्रवाल, अशोक गोलछा, उत्तम गोलछा और अशोक सोनी ने सभी मेहमानों का स्वागत किया। कार्यक्रम में चेम्बर ऑफ कॉमर्स के प्रमुख अमर पारवानी का सम्मान किया गया।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…