टीआरपी डेस्क। देश में एक बार फिर से महंगाई अपनी चरम सीमा पर पहुंच गई है। आज सोमवार को केंद्र द्वारा थोक महंगाई के जारी आंकड़ों के अनुसार फरवरी में थोक मंहगाई दर 13.11 फीसदी की दर से बढ़ी है। यदि पिछले महीने से तुलना की जाए तो जनवरी में थोक मंहगाई दर 12.96 फीसदी रही थी जबकि दिसंबर में यह 13.56 रही। यह अप्रैल 2021 के बाद लगातार 11 वां महीना है जब थोक मंहगाई दर 10 फीसदी से ऊपर बनी हुई है।

युद्ध के कारण बढ़ी महंगाई
सरकार ने अपने बयान में कहा कि खनिज तेल, जिंसों, केमिकल्स और केमिकल उत्पाद, कच्चे तेल, प्राकृतिक गैस, खाद्य वस्तुओं और गैर खाद्य वस्तुओं के दामों में वृद्धि होने से फरवरी में महंगाई बढ़ी है।
सरकारी आंकड़ों के मुताबिक फरवरी में खाद्य वस्तुओं के दामों में महंगाई पिछले महीने जनवरी के मुकाबले 10.33 फीसदी से गिरकर 8.19 फीसदी पर आ गई है। जबकि सब्जियों के दाम में महंगाई पिछले महीने के मुकाबले 38.45 फीसदी से गिरकर 26.93 फीसदी रह गई है। जो दिसंबर में 31.56 फीसदी थी।
Hindi News के लिए जुड़ें हमारे साथ हमारे
फेसबुक, ट्विटर, यूट्यूब, इंस्टाग्राम, लिंक्डइन, टेलीग्राम, कू और वॉट्सएप, पर…